गरियाबंद में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है! पुलिस की E-30 ऑपरेशन टीम ने गोबरा पहाड़ी जंगल में नक्सलियों के तीन अलग-अलग ठिकानों पर डंप किए गए भारी मात्रा में विस्फोटक और IED बनाने का सामान बरामद किया है। इस कार्रवाई में 57 टाइगर बम, कॉर्डेक्स वायर (जो कि अत्यधिक विस्फोटक होता है), स्टील कंटेनर और अन्य नक्सल सामग्री जब्त की गई है.