Gwalior Jayarogya Hospital News: जरा सोचिए…एक मां की आंखों के सामने उसका जवान बेटा दम तोड़ दे, घर का चिराग बुझ जाए, और फिर उस लाश को घर ले जाने से पहले ये कहा जाए- “पहले कफन के पांच सौ रुपये दो, तभी बेटे का शव मिलेगा. ये कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल में हुई इंसानियत को तार-तार कर देने वाली असली घटना है.