शिवपुरी पुलिस ने 6 करोड़ 21 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 30 किलो 295 ग्राम चरस बरामद हुई है. आरोपी का चरस कनेक्शन नेपाल से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. आरोपी ने कोरोना ढाबा खोला था, लेकिन वह इतनी जल्दी अमीर हो गया कि उसकी लक्जरी लाइफस्टाइल देख पुलिस को भी शक हो गया. आरोपी ने कुछ दिन पहले ही एक लक्जरी कार खरीदी थी. पुलिस उसकी संपत्ति की भी जांच करेगी.