मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडौरी (Dindori) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सरकार जहां एक तरफ आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग जनमन योजना के नाम पर लापरवाही और भ्रष्टाचार कर रहे हैं. ये मामला मेंहदवानी जनपद के कुकर्रा ग्राम पंचायत का है. जहां प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च कर सड़क बनाई जा रही है. ये सड़क बैगान टोला से कुकर्रा ग्राम तक बन रही है. लेकिन इस सड़क की हालत अभी से खराब हो गई है. गांव के लोगों ने बताया कि होली के एक दिन पहले ही सड़क पर डामर डाला गया था. लेकिन डामर टिक नहीं पाया और सड़क एक हफ्ते के अंदर ही टूट गई. सड़क का एक हिस्सा बुरी तरह से उखड़ चुका है. हालत ऐसे हैं कि सड़क को हाथ से छूने पर भी डामर उखड़ जाता है.