छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अम्बिकापुर (Ambikapur) के सेंट्रल जेल (Central Jail) में बंद कुख्यात बदमाश के पास मोबाइल फोन और मादक पदार्थ गांजा मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है. इस मामले में 2 जेल प्रहरियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है.अम्बिकापुर सेंट्रल जेल अधीक्षक ने 17 मार्च को कैदियों और बंदियों के बैरकों की जांच की इस दौरान सूरजपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू के बैरक से मोबाइल व गांजा बरामद किया गया.