मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले के खुटार वित्त के नायाब तहसीलदार बुद्धसेन मांझी पर ग्रामीणों ने कलेक्टर की जन सुनवाई (Collector Jan Sunwai) में रिश्वत के कई आरोप लगाए थे. इस मामले में नायाब तहसीलदार (Nayab Tehsildar) बुद्धसेन मांझी ने ग्रामीणों के आरोपों को निराधार बताते हुए उनका खंडन किया. उन्होंने प्रशासन के सामने अपनी सफाई पेश की है.