Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले से एक बड़ी खबर है. बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 नक्सलियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने ढेर कर दिया है. बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से 18 नक्सलियों के शव और इलाके से भारी मात्रा में सामान ,हथियार भी जवानों ने बरामद किए हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. #chhattisgarhnews #Naxal #Naxalism #NaxalNews #NaxalAttack #Naxali #Naxalism #Bijapur #bijapurnaxalattack #kanker #kankernews #cg #breakingnews