मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले में एक वेटरनरी डॉक्टर (Veterinary Doctor) को प्रतिनियुक्ति पर लेकर नगर निगम (Gwalior Nagar Nigam) ने शहर का स्वास्थ्य अधिकारी (Health Officer) बना दिया है. मामले में एमपी हाईकोर्ट (MP High Court) की ग्वालियर खंडपीठ ने एक बार फिर प्रदेश शासन, पशुपालन विभाग के साथ ग्वालियर नगर निगम की जमकर खिंचाई की है. डॉ. अनुज शर्मा (Dr. Anuj Sharma) (मूल रूप से पशु चिकित्सक) को ग्वालियर नगर निगम में प्रतिनियुक्ति पर स्वास्थ्य अधिकारी बनाने के मामले में जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने कहा- शहर में डॉग बाइट के केस बढ़ रहे हैं. हम देख रहे हैं कि छोटे-छोटे बच्चों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं और आप लोग (नगर निगम) कागजों पर काम कर मजे ले रहे हो.