मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुत्तों का आतंक तेजी के साथ बढ़ रहा है. हर दिन किसी न किसी जिले से कुत्तों के आतंक की खबरें आती रहती है. ताजा मामला टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले का है. यहां 40-50 कुत्तों का एक झुंड लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इन कुत्तों का आतंक इतना है कि लोग घरों से बाहर निकलने से डरते हैं. खास तौर से बच्चों का घर के बाहर खेलना और स्कूल जाना तक दूभर हो चुका है. #tikamgarh #tikamgarhnews #latestnews #dogbite #dogattack #mpnews #madhyapradesh #madhyapradeshnews