Gwalior News: दुष्कर्म के आरोपी तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह को कोर्ट से जमानत मिली है. आरोपी पांच महीने से फरार था। जून में उसने सरेंडर किया था, शत्रुघ्न सिंह को तीन दिन में ही जमानत मिल गई, जमानत याचिका का वकीलों ने विरोध भी किया है। #gwaliornews #madhyapradeshnews #breakingnews #tahsildar #ndtvmpcg