Baggar Free Indore: सालों भिक्षा मांगने वाले अब कर रहे कमाई, बना रहे Ganesh भगवान की मूर्ति |MP News

  • 4:13
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2025

Madhya Pradesh Hindi News: भिक्षुक मुक्त इंदौर (Baggar Free Indore) के तहत पिछले कुछ वर्षों से भिक्षुओं को रेस्क्यू कर पुनर्वास करने का कार्य किया जा रहा था. जिसमें उन्हें नशे से दूर रखना और मानसिक बीमारी होने पर तुरंत इलाज करवाना शामिल था. वहीं, इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) ने मुख्य भूमिका निभाई. अब गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) शुरू होने के दो माह पहले से ही भिक्षुक 7 हजार से भी ज्यादा इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं तैयार कर रहे है. इंदौर ही नहीं, अब प्रदेश के बाहर से भी प्रतिमाओं के लिए ऑर्डर आ रहे हैं. #madhyapradeshnews #bagger #indore #mpnews #ganeshutsav #ganpati #aatamnirbharbharat

संबंधित वीडियो