Bilaspur News: बिलासपुर में धान खरीदी में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. बिलासपुर जिला प्रशासन 15 से ज्यादा खरीदी केंद्रों पर FIR और कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.. दरअसल में जांच में डेढ़ करोड़ से ज्यादा के गबन का सामने आया है.. वहीं 4 केंद्रों ने धान की कमी की भरपाई कर दी है.. जिसके बाद जिन खरीदी केंद्रों ने धान की भरपाई नहीं की उन पर कार्रवाई का फैसला किया गया है. #peddy #dhanghotala #dhan #breakingnews #ndtvmpcg #chhattisgarh #chhattisgarhnews