मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रेत माफियाओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा.एक बार फिर माफियाओं ने प्रशासनिक अधिकारी को कुचलने का प्रयास किया. ताजा मामला मैहर जिले के रामनगर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले कुबरी गांव का है. जहां पर ट्रैक्टर से रेत का अवैध परिवहन हो रहा था, नायब तहसीलदार रोशन रावत ने जब वाहन को रोक कर पूछताछ की तो, बौखलाए चालक ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया.