Sonam के साथ Raja Raghuvanshi Murder में कौन-कौन शामिल? Indore Missing Couple | Raj Kushwaha

  • 3:48
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2025

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीन आरोपियों को शिलॉन्ग (Shillong Court) की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुख्य तीन आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी की गुरुवार को हिरासत खत्म हो रही थी. इस वजह से शिलॉन्ग पुलिस ने उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया. वहीं, राजा रघुवंशी की हत्या के मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह की हिरासत शुक्रवार को खत्म होगी, फिर पुलिस उन्हें भी कोर्ट में पेश करेगी. #RajaRaghuvanshiMurderCase #RajaMurderCase #Indore #SonamRaghuvanshi #SrishtiRaghuwanshi #Meghalaya #CrimeNews #TopNews #LatestUpdates #indorecouplecase #indoremissingcouple #breakingnews

संबंधित वीडियो