मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले का एक गांव इन दिनों चर्चा में है. यहां दूर-दूर से लोग खजाने की तलाश में आ रहे हैं. दरअसल, बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत असीरगढ में इन दिनों चर्चा है कि गांव के पास इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए खुदाई की जा रही है और इस खुदाई के दौरान एक खेत में मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के निकल रहे हैं. यह बात सुनकर रोजना शाम होते ही देर रात तक ग्रामीण यहां पहुंच रहे हैं और टॉर्च की रोशनी में सोने-चांदी के सिक्के मिलने की लालच में खुदाई रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सबसे पहले यहां यह बात फैली कि खेत के मालिक और मजदूरों को सोने-चांदी के सिक्के मिले थे. इसके बाद गांव में यह चर्चा काफी तेज हो गई कि कई ग्रामीणों को खुदाई करने के दौरान सिक्के मिलने में सफलता हासिल हुई है. चर्चा यहां तक है कि जिन्हें सिक्के मिले थे उन्होने स्थानीय सराफा बाजार में यह सिक्के बेच कर नकदी ले ली है.