Panna में फिर चमकी Tribal Laborer की किस्मत खुदाई के दौरान मिला 5.87 कैरेट का हीरा

  • 5:08
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2024

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में फिर एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई, जब उसे हीरा खदान (diamond mine) में खुदाई के दौरान एक चमचमाता बेशकीमती हीरा मिल गया. हीरे को देखा तो शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस 5.87 कैरेट के नायाब हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है, जिसे आगामी 4 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा. #diamondmine #Panna #latestnews #viralvideos #mpnews #MadhyaPradesh

संबंधित वीडियो