कवर्धा (Kawardha) के सरकारी स्कूल (Government school) में पढ़ने वाले प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ मिड डे मील (mid day meal) भी दिया जाता है..ताकि बच्चे पोषक युक्त खाना खाकर अच्छी शिक्षा हासिल कर सके...ये योजना केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है..जिसका सभी स्कूलों को कड़ाई से पालन करना है... लेकिन कवर्धा के बिशनपुरा प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील में धांधली पाई गई..एनडीटीवी की टीम ने सच्चाई की पड़ताल की..तो बच्चों की थाली में अधपका चावल, पतली दाल और सोयाबीन बड़ी और आलू की सब्जी नजर आई.