MP Farmers: मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) में रबी सीजन के लिए खाद की भारी कमी देखी जा रही है. किसानों (Farmers) को खाद लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने खाद वितरण के लिए टोकन व्यवस्था शुरू की है. इसी बीच एक बार फिर विदिशा में सुबह 6:00 बजे से खाद के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइन लगी. इसी बीच किसानों के बीच धक्का-मुक्की से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया. #fertilizershortage #MadhyaPradeshFarmers #ShivpuriNews #indianfarmers #agriculturecrisis #WheatSowingDelay #PichhoreFarmers #RuralIndia #FarmingProblems #CropIssues #AgricultureIndia #farmersstruggle