Chhattisgarh के CM Vishnu ने फोन पर किससे कही लाल चींटी की चटनी खिलाने की बात

  • 4:50
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2024

बस्तर (Bastar) के आदिवासियों (tribals) के व्यंजन में सबसे अधिक लोकप्रिय है तो वो है लाल चींटी की चटनी जिसे बस्तर में चापड़ा चटनी कहा जाता है। और अब इस चटनी के एक और दीवाने मिले हैं और ये कोई और नहीं स्वयं प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय हैं।दरअसल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने बस्तर जिले के सेड़वा में स्थित सीआरपीएफ की 241वीं बटालियन में जवानों से मुलाकात के दौरान बस्तरिया बटालियन की जवान प्रमिका दुग्गा की माँ मोतीबाई से फोन पर बात की। फोन पर मुख्यमंत्री साय ने जवान की मां को बताया कि वो जवानों से मिलने आए हैं। और उनका हालचाल जाना। इस दौरान सीएम साय ने जवान की मां से पूछा कि अगर वो नारायणपुर आए तो क्या वो उन्हें चापड़ा चटनी खिलायेंगी? इस पर जवान की मां कहती हैं।  

संबंधित वीडियो