Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज बीजेपी के विधायक प्रदीप पटेल के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके सामुदायिक भवन की अस्थाई जेल में रखा है. देवरा खटखरी में हुई घटना के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ ये एक्शन 19 तारीख को ही ले लिया था. लेकिन उनकी गिरफ्तारी का खुलासा पुलिस नहीं कर रही थी. अब पुलिस ने खुद इसका खुलासा किया है. विधायक के खिलाफ धारा 126,135,170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. मऊगंज के प्रभारी मंत्री लखन पटेल उनसे मिलने के लिए पहुंचे.