छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से नक्सल बैकफुट पर आ गया है. नक्सल संगठन 7 दिनों के भीतर दूसरी बार शांति वार्ता के लिए दूसरा पत्र यानी प्रस्ताव भेजा है और इस बार केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पत्र आया है. यह प्रस्ताव करेगुट्टा ऑपरेशन के बीच नक्सलियों की ओर से भेजा गया है. नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने यह पत्र भेजा है. पत्र में संगठन की तरफ से सरकारों से बार-बार शांति वार्ता का प्रस्ताव रखने और शांति वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने का जिक्र किया गया है. पत्र में करेगुट्टा मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की बात भी स्वीकारी है. वहीं, सरकार से बिना शर्त छत्तीसगढ़ समेत झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र आदि राज्यों में एक समय सीमा में युद्ध विराम कर शांति वार्ता करने की मांग रखी है.