गरियाबंद (Gariyaband) जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरमाल (Primary Health Center Urmal) में अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर हुआ है.अस्पताल प्रबंधन ने खुले में लाखों की दवाइयां फेंक दी. 45 डिग्री की तपती गर्मी में खुले आसमान के नीचे टैबलेट और सिरप के पैकेट खुले में फेंक दिए गए हैं. बीते दो महीनों से बिना किसी जिम्मेदारी के खुले में दवाइयों का पूरा भंडार पड़ा है.