वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने किसी भारतीय द्वारा और सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में आईपीएल (IPL) में सबसे तेज शतक लगाकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को आठ विकेट से जीत में बड़ी भूमिका निभाई. सूर्यवंशी ने 38 गेंदों पर 11 छक्कों और सात चौकों की मदद से 101 रन बनाए और वह 14 साल और 32 दिन की उम्र में शतक पूरा करने वाले टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. अनुकूल विकेट पर 210 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए, राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाकर जीत हासिल की.