मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल रेप केस (Bhopal Rape Case) के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान वकीलों ने आरोपियों का न सिर्फ विरोध किया, बल्कि एक आरोपी की पिटाई भी कर दी. कोर्ट में पेशी के दौरान एक आरोपी ने भगवा गमछा पहन रखा था. इस पर वकील देवेंद्र रावत ने आपत्ति जताई. वहीं, मामले में सुनवाई के बाद अदालत से एक आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया, जबकि एक नए आरोपी को तीन तारीख तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया.