भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि उनके खिलाफ कोहेफिजा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज करने का आदेश जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ही सोमवार को दिया था. सोमवार को आदेश में हाईकोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के लिए तीन दिन का समय दिया था. साथ ही भोपाल के पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने का भी आदेश दिया था.