Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार एक्शन मोड में हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस बल को सफलता मिल रही है. ताजा मामला दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर (Dantewada-Bijapur Border) इलाके से सामने आया है. सोमवार की सुबह से ही यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान पुलिस बल को बड़ी सफलता भी मिली है, जिसमें एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया है. इसके पास से एक इंसास राइफल भी बरामद किया गया है.