न जोखिम भत्ता, न बीमा, ना मुआवजा... उसके बाद भी कांकेर जिले जिले में आई बाढ़ आपदा में कम संसाधनों के भरोसे अपनी जान दांव पर लगाकर प्रशिक्षित होम गार्ड की टीम लोगों की जान बचा रही है. प्रदेश में मानूसन की बारिश की शुरुआत हो गई है. पहली बारिश से नदी-नाले भर गए हैं. उत्तर बस्तर, कांकेर चारों ओर से नदियों से घिरा हुआ है. पहाड़ी नदियां होने के चलते अचानक से नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है. जहां अक्सर लोग किसी कारणवश बाढ़ में फंस जाते हैं.