Balod Tarri Ravan: Chhattisgarh के इस गांव में बाकायदा सूट-बूट पहने हुए है Ravan की मूर्ति

  • 2:58
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2024

Balod Tarri Ravan: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के बालोद जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम तार्री में अनोखा दृश्य देखने को मिलता है। जहां रावण अपनें पारंपरिक वेश भूषा से अलग नजर आते है, यहां पर रावण की कोर्ट पेंट पहने नजर आता है। यहां के लोग रावण को अत्याधिक ज्ञानी पंडित मानकर दशहरा पर उसकी पूजा करते हैं.

संबंधित वीडियो