मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा RSS और भाजपा संगठन की तारीफ करते हुए लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी उससे मचा सियासी घमासान अभी तक जारी है। दिल्ली से उठा ये तूफ़ान मध्य प्रदेश में भी जोड़ पकड़े हुए है, पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी की बेटी कांग्रेस महासचिव निधि चतुर्वेदी ने दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला किया है जिसके जवाब में कार्यकर्ताओं ने एक बड़ा सा पोस्टर दिग्विजय सिंह के समर्थन में कांग्रेस कार्यालय पर लगाया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।