Navy Officer In Qator: नौसेना के पूर्व कमांडर पुर्णेन्दु तिवारी को एक बार फिर कतर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. भाई की रिहाई को लेकर अब उनकी बहन ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार लगाई है. पूर्व नेवी अफसर की रिहाई को लेकर सामने आई बहन ने एक वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री मोदी से मामले में दखल देने की अपील की है. रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर निवासी रिटायर्ड नौसेना अधिकारी पूर्णन्दु तिवारी की दोबारा हुई गिरफ्तारी को लेकर सामने आई उनकी बहन डा. मीतू भार्गव ने कतर से अपने भाई की कतर से सुरक्षित रिहाई और घर वापसी को लेकर प्रधानमंत्री से अपील की है. एक वायरल वीडियो में बहन ने प्रधानमंत्री से भाई की भारत में सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है.