Indore Water Contamination: शहर-शहर दूषित पानी कहर! | Ground Report | MPCG | Shipra | Betwa River

  • 12:46
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2026

 

इंदौर के भागीरथपुरा दूषित पानी कांड में नया खुलासा हुआ है. लैब की रिपोर्ट सामने आने के बाद सबके होश उड़े हुए हैं. दरअसल, भागीरथपुरा इलाके में जिस दूषित पानी से मौतें हो रही हैं, उसमें खतरनाक बैक्टीरिया मिले हैं. इंदौर दूषित जल कांड वाले पानी में वो बैक्टीरिया मिले हैं, जो इंसानी मल-मूत्र में पाए जाते हैं. इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी हैं. सैकड़ों बीमार हैं. इसमें सिस्टम की लापरवाही की बातें सामने आ रही हैं. इस बीच प्रयोगशाला जांच में पुष्टि हो गई है कि इंदौर में दूषित पेयजल से ही उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला था.

संबंधित वीडियो