Naxali Barse Deva Surrender: पुलिस की सामने जाने की खबर: Deputy CM Vijay Sharma | Naxalism | CG News

  • 8:47
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2026

 

Barse Deva Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों की सबसे खतरनाक मिलिट्री विंग PLGA बटालियन नंबर 1 अब लगभग खत्म हो चुकी है. इसका कारण है इस बटालियन के कमांडर बारसे देवा (Barse Deva) का सरेंडर. देवा का आत्मसमर्पण नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि यह वही टीम थी जिसने पिछले एक दशक में सुरक्षा बलों पर सबसे घातक हमले किए. 18 नवंबर को नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर माड़वी हिड़मा (Madvi Hidma) का आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सितारामा राजू जिले में एनकाउंटर हुआ. हिड़मा संगठन की सबसे मजबूत कड़ी था, जो माओवादियों और बस्तर के बीच पुल का काम करता था. उसके मारे जाने के बाद नक्सली नेटवर्क बिखरने लगा. हिड़मा ने ही बारसे देवा को PLGA बटालियन नंबर 1 का कमांडर बनाया था.

संबंधित वीडियो