ASI Suicide Case: दतिया जिले में एक एएसआई के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. थाना गोदन में पदस्थ एएसआई प्रमोद पावन की डेड बॉडी फांसी के फंदे से लटकी हुई उनके सरकारी आवास में मिली. प्रथ्म दृश्टया मामला खुदकुशी का माना जा रहा हैं. मामले की तहकीकात के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच गई है. #datia #breakingnews #crimenews #madhyapradeshnews #datianews #mppolice #asi