जिस जमाने में बेटियां चांद तक का सफर तय कर रहीं हैं, उस दौर में भी बेटियों को बोझ मानने वालों की भी कमी नहीं है. सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी बेटियों को जन्म के बाद छोड़ देने की कुरीति थमने का नाम नहीं ले रही. रविवार को एक ऐसी ही झकझोर देने वाली घटना रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के बेला से सामने आई, जहां पर महज कुछ दिनों की बेटी को उसके जन्मदाता माता-पिता ने झोले में भरकर मरने के लिए छोड़ दिया.