मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रामपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक दर्जन से ज्यादा घरों में भीषण आग लग गई है. इसके बाद इस क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. हालांकि तेज़ हवा के कारण आग और भड़कती गई, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई. सूचना मिलने पर आस-पास के क्षेत्रों से दमकल की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.