NEET_UG Exam 2025: देश की सबसे बड़ी Medical परीक्षा आज,23 लाख छात्र देंगे नीट एग्जाम | Breaking News

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देशभर के 5 हजार 453 केंद्रों और विदेश के 13 शहरों में आज (4 मई) नीट-यूजी (NEET-UG) परीक्षा आयोजित होगी. इस वर्ष परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. राजस्थान के कई जिलों में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. झुंझुनूं में 18 परीक्षा केंद्रों पर 5763 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा से आधा घंटा तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही केंद्र पर परीक्षार्थियों को एंट्री दी जाएगी. वहीं, कोटा में 73 परीक्षा केंद्रों पर 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. बारां में कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जबकि सीकर जिले में 98 सेंटरों पर 32 हजार 127 प्रतिभागी परीक्षा में शामिल होंगे.

संबंधित वीडियो