CM Mohan ने दिया Rewa को अहम तोहफा, MP के पहले 'Hi-Tech Court' का किया लोकार्पण

Inauguration of Rewa District Court : हाईटेक कोर्ट (Hi-tech court) काफी खास है. रीवा के लिए एक बड़ी सौगात है. रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह तोहफा जिला वासियों को सौंपा है. करीब 98.93 करोड़ रुपये की लागत से बने इस हाईटेक कोर्ट को प्रदेश का पहला आधुनिक कोर्ट बताया जा रहा हैं. यह कोर्ट तमाम तरह की सुविधाओं से युक्त हैं. #rewanews #cmmohanyadav #mpnews #breakingnews #mpgovt #hitechcourt

संबंधित वीडियो