Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में जब मासूम कृष्णा माता-पिता उसके इलाज के लिए परेशान थे, तब एनडीटीवी (NDTV) सामने आया. हमने इलाज के लिए परेशान कृष्णा के माता-पिता की कहानी दर्शकों से साझा की. उसके बाद कृष्णा की मदद शुरू हुई. लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था. मासूम कृष्णा अपनी जिंदगी की जंग हार गया, हालांकि इंसानी तकलीफों को साझा करते हुए एनडीटीवी जब अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ रहा था तो एक और कहानी उसके सामने आई. बेमिसाल इंसानियत को बयां करती एनडीटीवी की यह खास रिपोर्ट देखिए. #shivpuri #humanity #mpnews #ndtv #viralnews #inspirationalstory