
Google AI Mode: गूगल ने एक बार फिर अपने यूजर्स को चौंका दिया है। अब ये सर्च इंजन सिर्फ सवालों के जवाब नहीं देगा, बल्कि आपसे आपकी भाषा में बात भी करेगा। जी हां, कंपनी ने अपने AI Mode को और मजबूत बनाते हुए इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जो सर्चिंग के अनुभव को पहले से कहीं ज्यादा आसान और दिलचस्प बना देंगे।
क्या है Google AI Mode?
कुछ महीने पहले, जून में गूगल ने अपना AI Mode पेश किया था। इस फीचर की मदद से यूज़र लंबे और गहराई वाले सवाल पूछ सकते हैं। यानी पहले की तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा विस्तृत सवाल। यह फीचर Gemini 2.5 Pro के खास वर्जन पर काम करता है, जो आपके सवाल को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर हर पहलू की खोज करता है।
नया फीचर ‘Search Live'
अब गूगल ने AI Mode में एक और शानदार फीचर Search Live जोड़ा है। इसके जरिए यूजर अब सर्च इंजन से बोलकर और कैमरा दिखाकर सवाल पूछ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आप कुछ खाने-पीने की चीज बना रहे हैं, तो कैमरे से सामग्री दिखाते हुए पूछ सकते हैं कि “इन्हें मिलाने का सही तरीका क्या है?” गूगल तुरंत आपको स्टेप-बाय-स्टेप जवाब देगा।
ये भी पढ़ें- गोल ही क्यों होती हैं हवाई जहाज की खिड़कियां? क्या आपने कभी सोचा, आइए जानते हैं इसकी वजह
कैसे करें इस्तेमाल?
इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। अपने मोबाइल में Google App खोलिए और सर्च बार के नीचे दिख रहे ‘Live' आइकन पर टैप कीजिए। वहीं, अगर आप Google Lens का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्क्रीन के नीचे आने वाले ‘Live' बटन पर क्लिक करके भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
सात भारतीय भाषाओं में मिलेगा AI Mode
गूगल ने यह भी घोषणा की है कि अब AI Mode को सात नई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस लिस्ट में हिंदी के अलावा बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है। हालांकि, इन भाषाओं में यह फीचर अगले हफ्ते से धीरे-धीरे यूजर्स तक पहुंचेगा। गूगल का कहना है कि यह सिर्फ शब्दों का अनुवाद नहीं करेगा, बल्कि स्थानीय भाषाओं की बारीकियों और भावों को भी समझेगा।
भारत में सबसे पहले ‘Search Live'
अमेरिका के बाद अब भारत पहला देश बन गया है, जहां यूजर इस नए Search Live फीचर का अनुभव कर सकेंगे। गूगल के मुताबिक, यह फीचर DIY (खुद से कुछ बनाना) प्रोजेक्ट्स, ट्रबलशूटिंग, स्कूलवर्क, और ट्रैवल प्लानिंग जैसी चीजों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। कंपनी ने कहा है कि यह फीचर आज से भारत में शुरू हो रहा है और आने वाले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।