विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2023

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के बारे में डिटेल जानकारी

राज्य में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल भी शुरू किए गए हैं. शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से 76 और नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के बारे में डिटेल जानकारी
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल.
रायपुर:

Chhattisgarh Swami Atmanand English Medium school scheme : शिक्षा सभी के लिए बेहद जरूरी है. आज के जमाने में आगे बढ़ने के लिए सभी का हाथ में हथियार है. अच्छी शिक्षा और भी जरूरी है. लेकिन भारत में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के लिए अब सभी अभिभावक तत्पर रहते हैं. सभी अभिभावकों की इच्छा होती है कि वे अपने बच्चों को अच्छे  से अच्छे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाएं. कई बार आर्थिक बाध्यताओं की वजह से अभिभावक ऐसा करने में नाकाम होते हैं और फिर जिंदगीभर उन्हें इसका मलाल रहता है. इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने एक योजना आरंभ की. इस योजना का नाम स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना रखा गया है.

यह योजना शैक्षणिक सत्र 2020-21 से प्रारंभ की गई है. प्रदेश में कुल 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय खोले गए हैं. इन स्कूलों में करीब एक लाख 72 हजार गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त हो रही है. राज्य में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल भी शुरू किए गए हैं. शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से 76 और नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए गए हैं.

योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2020 को राज्य निर्माण दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ही की थी. राज्य सरकार के इस प्रयास का फायदा जिला मुख्यालयों और विकासखंड स्तर पर बड़ी संख्या में गरीब और कमजोर वर्ग के प्रतिभावान बच्चों को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि इन स्कूलों में शिक्षा का बेहतर माहौल मिल रहा है और इस वजह से ये लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के इन स्कूलों में विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जा ही हैं.

राज्य सरकार का कहना है कि इस योजना का लक्ष्य छत्तीसगढ़ में ऐसे शिक्षण संस्थानों की स्थापना करना है, जिनमें निजी स्कूलों के बराबर सुविधाएं हों, लेकिन समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के माता-पिता के बच्चों के लिए अच्छी अंग्रेजी शिक्षा भी सुलभ हो सके.

इस योजना के कारण राज्य की राजधानी रायपुर के साथ-साथ ग्रामीण और वन जिलों में भी अब उच्च गुणवत्ता की शिक्षा पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि इन स्कूलों में स्थानीय बोलियों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है ताकि छात्र अपनी संस्कृति, रीति-रिवाजों और पहचान पर गर्व कर सकें.

बता दें कि 3 जुलाई 2020 को प्रदेश के पहले स्वामी आत्मानंद स्कूल का उद्घाटन किया गया था. इसी वर्ष विभिन्न शहरों में 52 स्कूल खोले गए. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार पहले वर्ष में 20,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. इसके बाद आवेदनों की संख्या में काफी वृद्धि हुई. वहीं, 2022-2023 में 2.76 लाख से अधिक आवेदन जमा किए गए थे. इस समय छत्तीसगढ़ में 279 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें से 247 अंग्रेजी माध्यम में और 32 हिन्दी माध्यम में हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close