विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2023

उज्जैन : जान की भीख मांगता रहा युवक, मगर अपराधी पीटते रहे, मामला वीडियो में कैद

अजय पिटाई करने वालो से हाथ जोड़कर छोड़ने की बात भी कर रहा है. मगर अपराधी बिना रुके पीट रहे हैं. 

उज्जैन : जान की भीख मांगता रहा युवक, मगर अपराधी पीटते रहे, मामला वीडियो में कैद

घटिया थाना क्षेत्र के ग्राम भान बड़ोदिया में रहने वाले युवक को कुछ लोगों ने पीटा. मोबाइल से मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय अजय सिंह के साथ गांव डाबला रेहवारी में कुछ अज्ञात लोगो ने युवको ने मारपीट की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अजय सिंह को कुछ लोग जूते, लात ,और हाथों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अजय पिटाई करने वालो से हाथ जोड़कर छोड़ने की बात भी कर रहा है. मगर अपराधी बिना रुके पीट रहे हैं. अजय सिंह की लाष बुधवार को भान बड़ोदिया के एक कुएं से मिली थी , जिसका पोस्टमार्टम उज्जैन के जिला अस्पताल में किया गया. इस पर मामले में पुलिस में किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई लेकिन वीडियो आने के बाद अब पुलिस भी गंभीरता से मामले की जांच करने की बात कर रही है. 

आशंका जताई जा रही है कि शायद अजय सिंह का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था. इसी के चलते उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. उसी के डिप्रेशन में आकर अजय सिंह ने सुसाइड किया है. लेकिन अपनी जांच के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा. 

उज्जैन एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि तीन दिन पहले अजय की मौत होने के बाद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए उसका शव लाया गया था. आज वीडियो सामने आया है इसको लेकर किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है. परिवार से बात कर आगे की कार्यवाही की जायेगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close