विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

सूरजपुर : भालू के हमले से घायल हुआ युवक, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

जंगली भालू ने हमला कर शख्स को लहूलुहान कर दिया. बाद में परिजनों ने खाट पर शख्स को उप स्वास्थ्य केंद्र महुली लाये.

सूरजपुर : भालू के हमले से घायल हुआ युवक, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूरजपुर:

सूरजपुर के दुरस्थ क्षेत्र बिहारपुर के वनांचल के गांव में भालू ने एक युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो इलाज के लिए मध्य प्रदेश लाया गया. एंबुलेंस नहीं होने के कारण ग्रामीण खाट पर लेकर अस्पताल पहुंचाए. जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला ग्राम पंचायत खोहीर के आश्रित ग्राम भुण्डा गांव का है. यहां के रहने वाले रामप्रसाद चेरवा जंगल में गाय चराने गया हुआ था. उसी दौरान जंगली भालू ने हमला कर दिया. 

जंगली भालू ने हमला कर शख्स को लहूलुहान कर दिया. बाद में परिजनों ने खाट पर शख्स को उप स्वास्थ्य केंद्र महुली लाये, लेकिन अस्पताल में ताला लगने के कारण वहां इलाज नहीं हो पाया. ऐसे में परिजनों ने घायल को एमपी के बैढन जिला अस्पताल ले आए. घायल की स्थिति देखने के बाद अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने रीवा रेफर कर दिया. 

वन विभाग को जानकारी नहीं

जहां ग्रामीण पर भालू के हमले के मामले की जानकारी वन विभाग के किसी आधिकारी को नही है,, वही सूरजपुर जिले के इस सिमावर्ती इलाके में एंबुलेंस सुविधा भी नदारद है,, जिसका नतीजा फिर एक बार खाट पर सिस्टम नजर आया,, और जिले के प्रशासनिक जिम्मेदारों को भनक तक नहीँ है. वहीं दूसरी ओर वन विभाग के बीट गार्ड अभिन्यु कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है,, लेकिन घायल ग्रामीण के परिजन उसे खाट से ही मधयप्रदेश के बैढ़न ले गए. जिस कारण परिजनो को आर्थिक सहायता राशि नही दिया जा सका है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close