
सूरजपुर: सूरजपुर में केनापारा पर्यटन स्थल के झील में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. बीते सोमवार को भैयाथान निवासी जयप्रकाश केनापारा पर्यटन स्थल पर अपने जीजा के साथ बोटिंग करने पहुंचा था और झील के बीच में पहुंचते ही उसने पानी में छलांग लगा दी और डूब गया. मिली जानकारी के बाद गोताखोरों की टीम बीते सोमवार से युवक की तलाश में जुटे थी. मंगलवार सुबह सूरजपुर और अम्बिकापुर की एसडीआरएफ की टीम ने अंडर वाटर कैमरे की मदद से शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. फिलहाल मौके पर पहुंची जयनगर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

दो जिलों की टीम ने रेस्क्यू कर शव निकाला बाहर
ये भी पढ़ें- फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट की परीक्षा दे रहे 'मुन्ना भाई' को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
मृतक जयप्रकाश भैयाथान के सत्यनगर का रहने वाला था. जयप्रकाश सोमवार को विशाल कांवर यात्रा में शमिल होकर केनापरा पहुंचा था. मृतक केनापारा के झील में बोटिंग के लिए अपने जीजा के साथ पहुंचा. दोनों बोटिंग करने लगे और झील के बीच में पहुंचते ही मृतक ने गर्मी लगने की बात कही और अपने लाइफ जैकेट को खोलकर पानी में कूद गया. लेकिन पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण वह तैर नही पाया और पानी में डूब गया.

केनापारा पर्यटन स्थल
गोताखोरों की टीम 24 घंटे तक करती रही रेस्क्यू ऑपरेशन
मृतक के झील में डूबने की जानकारी के बाद डीडीआरएफ की टीम बीते सोमवार से मृतक की तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन सफलता नहीं मिली. मंगलवार को अम्बिकापुर और सूरजपुर के एसडीआरएफ की टीम ने अंडर वाटर कैमरे की मदद से मृतक के शव को तलाश किया और सुबह एक घंटे के रेस्क्यू के बाद शव को बाहर निकाला गया.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति का ऐलान, पिता-पुत्र की जोड़ी समेत इन नेताओं को मिली जगह
मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे जयनगर थाना प्रभारी शिव कुमार खूंटे ने बताया की मृतक के जीजा का बयान दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.