विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2023

शिवपुरी : लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी जिले में एक नवविवाहिता के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया. मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

शिवपुरी : लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार
नवविवाहित के साथ गैंगरेप करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बदरवास थाना अंतर्गत नवविवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले में नवविवाहिता के साथ 4 लोगों ने लिफ्ट देने के बहाने पहले उसे गाड़ी में बैठा लिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले के सामने आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर गैंगरेप में शामिल चारों आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : पांच साल में 39 हजार बच्चों की मौत छत्तीसगढ़ की बदहाल व्यवस्था का प्रमाण : रामविचार नेताम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदरवास थाना अंतर्गत रहने वाली महिला की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी. महिला का पति उसे ससुराल ले जाने के लिए लेने आने वाला था लेकिन पति को होती देर के चलते महिला रोड पर आकर खड़ी होकर पति का इंतजार करने लगी. तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां आए और उसे लिफ्ट देने की पेशकश की, जिसपर महिला ने दोनों युवकों से कहा कि वह नदी किनारे तक जाना चाहती है अगर वह लोग उसे वहां तक छोड़ सकते हैं तो छोड़ दें. इसके बाद जैसे ही वह मोटरसाइकिल पर बैठी तो दोनों युवक उसे नदी की जगह खेतों में ले गए. जहां दोनों युवकों ने उसका बलात्कार किया इसके बाद उन्होंने अपने दो अन्य साथियों को भी फोन कर वहां बुलाया और फिर उन्होंने भी महिला के साथ रेप किया.

मामले में पीड़िता ने कहा कि “मुझे अपने ससुराल जाना था लेकिन पति को आने में देर हो रही थी इसलिए मैं रोड के किनारे खड़ी हो गई और पति का इंतजार करने लगी, तभी दो लड़के वहां आए और मुझे लिफ्ट दी, लेकिन उन्होंने मुझे खेत में ले जाकर बलात्कार किया फिर दो अन्य लड़कों को बुला लिया, जिसके बाद उन्होंने भी मेरा बलात्कार किया.”

ये भी पढ़ें : सागर : चोरी के शक में तीन लोगों ने एक युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा

वहीं, बदरवास थाना प्रभारी सुनील खेवरिया ने बताया कि “थाने में आकर महिला से मिली शिकायत के आधार पर हमने गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों के नाम विक्रम,  गिर्राज किरार, छोटू बुंदेल और अरबाज खान हैं.” 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close