
Kudo World Cup : मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले सोहैल खान को कुडो इंटरनेशनल फेडरेशन (KIF) द्वारा M-250 श्रेणी में विश्व में 12वां स्थान दिया गया है, जिससे उन्होंने आगामी कुडो वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी सीडिंग सुरक्षित कर ली है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 5 और 6 जुलाई को बुल्गारिया में आयोजित होगा. खान इस प्रतियोगिता में चार-सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे.

खान ने यह रैंकिंग कुडो यूरेशियन कप 2024 में कांस्य पदक जीतकर अर्जित की, जिससे उन्हें एक रैंकिंग पॉइंट मिला. इस प्रदर्शन के चलते वह वर्ल्ड कप के शीर्ष 12 वरीय खिलाड़ियों में शामिल हुए. खान भारत के सबसे ऊंची रैंक वाले M-250 श्रेणी के खिलाड़ी हैं और उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है. कुडो सर्किट में एक जाना-पहचाना नाम, खान 2017 जूनियर वर्ल्ड कप के स्वर्ण पदक विजेता, अक्षय कुमार कुडो टूर्नामेंट में चार बार के अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, और 2023 टोक्यो (जापान) में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनलिस्ट रह चुके हैं.
सोहैल की सफलता में जानें किनका था बड़ा रोल
सोहैल खान की इस उपलब्धि के पीछे डॉ. मोहम्मद अज़ीज़ खान का विशेष योगदान रहा है, जो उनके कोच हैं और सागर (म.प्र.) से ही ताल्लुक रखते हैं. डॉ. अज़ीज़ खान ने न केवल सोहैल को कुडो से परिचित कराया, बल्कि शुरुआत से ही उन्हें तकनीकी मार्गदर्शन और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग प्रदान की. आज सोहैल जिस मुकाम पर हैं, उसमें उनके कोच की मेहनत और समर्पण भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
सीडिंग की घोषणा के बाद सोहैल खान ने कहा...
“विश्व स्तर पर टॉप खिलाड़ियों में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है, लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है. मैं एक अरब लोगों के सपनों को अपने साथ लेकर चलता हूँ, और मेरा संकल्प है कि भारत को शीर्ष पर पहुँचाना है. यह खून और पसीना—कुछ मायने नहीं रखता जब तक मैं विश्व नंबर 1 नहीं बन जाता. मेरा हर कदम मेरे देश के लिए है।”
भारत के तीन अन्य खिलाड़ी भी विश्व रैंकिंग में शामिल हैं और वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. वैष्णवी सिंह (FM -220), प्रिया थापा (महिला 220+ वर्ग), और बाबू चौधरी (M-270). इन सभी ने 2024 सीज़न में KIF द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई किया है.
M-250 श्रेणी – वर्ल्ड कप 2025 वरीयता सूची
1. रयोता ओनोदेरा (जापान)
2. विलियस तारासेविसियस (लिथुआनिया)
3. हादझिएव रूसी (बुल्गारिया)
4. लाउटारो डियाज़ (चिली)
5. एर्माकोव इलिया (रूस)
6. रेमस मोगा (रोमानिया)
7. रोनाल्ड वर्गास (कोलंबिया)
8. मोसेन बाघी नसराबादी (ईरान)
9. त्सुबासा टेरासाका (जापान)
10. पोचिनी वालेरियो (इटली)
11. एंगस क्वांग (कनाडा)
12. सोहैल खान (भारत)
ये भी पढ़ें- Thief Arrested : मोबाइल चोरी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 11 फोन समेत ये सामग्री बरामद
ये भी पढ़ें- ICC Ranking 2025: क्रिकेट के इन फॉर्मेट्स में भारतीय टीम फिर अव्वल, ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में बादशाहत बरकरार