World Cup 2023: भारतीय टीम ने रविवार को यहां वनडे विश्व कप (One Day World Cup) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 243 रन के बड़े अंतर से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खिलाड़ियों को अतिआत्मविश्वास से बचने की सलाह दी है.
भारत ने पांच विकेट पर 326 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को 27.1 ओवर में 83 रन पर समेट दिया. विश्व कप में आठ मैचों में आठवीं जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आधिकारिक प्रसारक से कहा कि टीम को अभी कुछ और मैच खेलने हैं और उसे अतिआत्मविश्वास से बचना होगा.
बचना होगा अति आत्मविश्वास से
उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी ड्रेसिंग रूम में इस बारे में ही बात कर रहे थे. हमें अतिआत्मविश्वास से बचते हुए अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलना होगा. '' रोहित ने कहा कि टीम ने पिछले तीन मैचों में बेहद ही शानदार खेल दिखाया है.
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन मैचों के प्रदर्शन को देखें तो हम स्थिति के अनुरूप ढलने के मामले में शानदार रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हम दबाव में थे, पिछले मैच में भी हमने पहले ओवर में ही एक विकेट खो दिया था, लेकिन अच्छा स्कोर बनाया और तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.''
कोहली -अय्यर ने की शानदार बल्लेबाजी
रोहित ने इस मुकाबले में वनडे में 49वां शतक लगाने वाले विराट कोहली (नाबाद 101) और उनके साथ शानदार साझेदारी करने वाले श्रेयस अय्यर (77) की तारीफ की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन जोड़े. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ यह आसान पिच नहीं थी. आपको कोहली की तरह के बल्लेबाज की जरूरत थी, जिसने परिस्थितियों को समझते हुए अच्छी बल्लेबाजी की. श्रेयस ने उनके साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई और उसके बाद गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंदबाजी की. ''
रोहित ने की है शानदार बल्लेबाजी
रोहित ने महज 24 गेंद में 40 रन बनाकर भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पहले 10 ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी के बारे में बात नहीं की थी. मैंने और गिल ने हालांकि इसी तरह से बल्लेबाजी करने की कोशिश की है. हम अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनते हैं.अगर पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही, तो हम प्रहार करना जारी रखते हैं.''
भारतीय कप्तान ने मैच में पांच विकेट चटकाने वाले हरफनमौला रविंद्र जडेजा की भी तारीफ की और कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका के बारे में पता है.
ये भी पढ़ें:World Cup 2023: विश्व कप से हुए बाहर हार्दिक, बांग्लादेश के खिलाफ लगी थी चोट, जानिए किसने ली पांड्या की जगह
उन्होंने कहा, ‘‘ आज जडेजा हमारे लिए शानदार उदाहरण बना. आखिरी ओवरों में उसने बल्ले से महत्वपूर्ण रन बनाये. फिर विकेट निकाले. वह अपनी भूमिका जानता है. उसे पता है कि उससे क्या अपेक्षाएं हैं.''
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा ने कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बैठा सकी.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि यह चुनौतीपूर्ण होगा. हम जानते हैं कि लक्ष्य का पीछा करने के मामले में हमारी टीम के साथ क्या धारणाएं हैं. हमने आज भी इसके साथ कोई न्याय नहीं किया. जब हम एक बल्लेबाजी समूह के रूप में इसके बारे में बात करते हैं, तो ईमानदार होना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने मैच के शुरुआती 10 ओवर में ही दबदबा बना लिया था.