World Cup 2023: मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने इंग्लैंड (England) को 229 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. 400 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम केवल 170 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपले बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए. उनको पहली पारी के दौरान चोट लग गई थी. 67 गेंदों पर 109 रन बनाने वाले हेनरिक क्लासेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ढह गई इंग्लैंड की बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका की तरफ से जी कोएटजी ने 3, लुंगी नगिडी ने 2 और मार्को जेनसन ने भी 2 विकेट लिए. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए. एक समय इंग्लैंड ने केवल 84 रन पर अपने सात बल्लेबाजों को खो दिया था. तेज गेंदबाज मार्क वुड और गस एटकिंसन ने जरूर अंत में कुछ अच्छे हाथ दिखाए. वुड ने पांच छक्कों की मदद से मात्र 17 गेंदों पर 43 रन बनाए. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 50 के आंकड़े को पार नहीं कर सका.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य दिया. अफ्रीका की तरफ से ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रन बनाए, वहीं डेर डुसेन ने 61 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के बाद कप्तान मार्करम ने 42 रन बनाए, लेकिन असली खेल तो हेनरिक क्लासेन और मार्को जेनसन ने दिखाया. दोनों ने 151 रनों की तेज तर्रार साझेदारी की. क्लासेन ने 109 और जेनसन ने 75 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:World Cup 2023: SA vs ENG - साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया, दिया 400 रनों का लक्ष्य
इस मैच के बाद साउथ अफ्रीका अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, वहीं विश्व विजेता इंग्लैंड नीचे से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इंग्लैंड इस मैच को इतने बड़े अंतर से हारी है कि अब उसका अंतिम चार में पहुंचना मुश्किल लग रहा है. इस मैच में बड़ी हार के साथ उसका नेट रन रेट काफी खराब हो गया है. अंतिम चार के लिए चल रही जबरदस्त उठापटक को देखते हुए आगे नेट रन रेट की भी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है.