
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने नीदरलैंड (Netherlands) के सामने चार सौ रनों का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाद ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने विश्व कप (World Cup) का सबसे तेज शतक (Fastest Hundred) जमा. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है. 399 रनों के जवाब में नीदरलैंड मात्र 90 रन ही बना सका और ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 309 रनों के बहुत बड़े अंतर से जीत लिया. एडम जंपा ने केवल 8 रन देकर 4 विकेट लिए.
दिल्ली में खेला जा है मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में ये मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जमकर अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाए. फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने इस विश्वव कप में अपना दूसरा शतक जमाया. वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप में सबसे तेज शतक जमाया. उन्होंने केवल 40 गेंदों पर अपना शतक जमाया और इस पारी के दौरान 8 छक्के भी लगाए.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Match: कोहली की पारी की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा
दस ओवर में दिए 115 रन
वहीं, स्टीव स्मिथ ने भी 71 रन बनाए, लबुशाने ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए केवर 47 गेंदों पर 62 रन ठोक दिए. लेकिन मैक्सवेल ने तो नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. नीदरलैंड के गेंदबाज बास डी ली तो बहुत ही महंगे साबित हुए, उन्होंने अपने दस ओवर के कोटे में 115 रन लुटा दिए. वहीं, लोगन वैन बीक ने चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 400 रनों के लक्ष्य लेकर उतरी नीदरलैंड सौ रन भी नहीं बना पाई.