IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग एक बार फिर लौट आया है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शनिवार 17 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मैच नंबर 58 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के बीच लीग के नौ दिनों के निलंबन के बाद यह पहला मैच होगा. RCB ने आईपीएल 2025 में 11 मैच खेलने के बाद आठ जीत दर्ज की हैं और तीन हार का सामना किया है. वे शनिवार को जीत के साथ इस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन सकते हैं. इस बीच, प्रतियोगिता में गणितीय रूप से जीवित रहने के लिए KKR को यह मुकाबला जीतना होगा. गत चैंपियन के पास 11 मैचों में से पांच जीत और छह हार हैं, जिसमें से एक गेम बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ.
कहां खेला जाएगा RCB और KKR का मैच? (RCB vs KKR Match Time)
आईपीएल 2025 का 58वं मैच 17 मई को शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
IPL 2025: आईपीएल के फिर शुरू होने की संभावना के बीच GT ने शुरू की अपनी ट्रेनिंग
चिन्नास्वामी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (RCB vs KKR M Chinnaswamy Stadium Pitch Report)
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 में कुछ हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. हालांकि, कुछ ऐसे खेल भी रहे हैं, जहां इस प्रतिष्ठित स्थल पर पिछले संस्करणों की तुलना में गेंदबाजों को ज़्यादा मदद मिली है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सुरक्षित विकल्प होगा, क्योंकि दूसरी पारी में ओस अहम भूमिका निभा सकती है. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रही है, जहां बल्लेबाज विकेट की उछाल और गति पर भरोसा कर सकते हैं और पहली गेंद से ही अपने शॉट खेल सकते हैं. यह कहने के बाद, मौजूदा सत्र में सतह ने अलग तरह से व्यवहार किया है, जिसमें गेंदबाजों को 22 गज की दूरी से कुछ मदद मिल रही है, जिससे मुकाबला बराबरी का हो गया है. पिच के व्यवहार में अंतर मिट्टी के रंग से बहुत जुड़ा है, जिसका उपयोग किसी विशेष खेल के लिए सतह को तैयार करने के लिए किया जाता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि शनिवार को आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले आगामी मैच में पिच कैसा खेलती है. जहां तक आरसीबी और सीएसके के बीच इस स्थान पर खेले गए पिछले मैच के लिए इस्तेमाल की गई सतह का सवाल है, यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग थी, जो इस तथ्य से स्पष्ट है कि उस खेल में 420 से अधिक रन बनाए गए थे. दोनों टीमों को जिस सबसे महत्वपूर्ण कारक पर विचार करने की आवश्यकता है, वह है ओस, जो खेल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (RCB vs KKR Weather Report)
बेंगलुरु में आरसीबी बनाम केकेआर मैच के दौरान बारिश की 65% संभावना है. तापमान अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) हेड टू हेड के आंकड़े (RCB vs KKR Head To Head)
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 100 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जो आरसीबी का घरेलू मैदान है और यहां कई यादगार मैच खेले गए हैं. 100 मैचों में से, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 53 मैच जीते हैं. इस मैदान पर सबसे सफल लक्ष्य का पीछा 2014 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा 191/5 रन बनाकर किया गया था. संख्याओं से पता चलता है कि दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का आंकड़ा पार करने की कोशिश करेंगी ताकि मुकाबले में जीत दर्ज करने का मौका मिल सके. दोनों टीमें आगामी मैच में जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी, जहां वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलू मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच किस पर रहेंगी नजरें? (RCB vs KKR Key Players)
RCB ने सीजन की शुरुआत में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR को हराया था. क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट लिए, जिससे मेहमान टीम ने मेजबान टीम को 174/8 पर रोक दिया. जवाब में विराट कोहली और फिल साल्ट के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने 16.2 ओवर में सात विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
रजत पाटीदार पिछले कुछ मुक़ाबलों में कुछ ख़ास फ़ॉर्म में नज़र नहीं आए हैं और RCB चाहेगी कि वह जल्द से जल्द अपनी लय वापस पाएं. वहीं KKR की स्पिन जोड़ी सुनील नारायण और वरुण चकवर्ती ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किय है. नारायण ने तो अपनी टीम के लिए RCB के ख़िलाफ़ सबसे अधिक 27 विकेट लिए हैं. हालांकि RCB के पास भी क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा हैं. जब ये दोनों टीम पिछली बार आमने-सामने हुई थी तब क्रुणाल ने अपनी गेंदबाज़ी से टीम को मैच जिताया था.
कोहली व KKR के नारायण और आंद्रे रसल की जोड़ी का मुक़ाबला देखने लायक होगा. कोहली क्योंकि अच्छी लय में हैं तो मध्य ओवर में यह मुक़ाबला रोचक होगा. कोहली ने नारायण के ख़िलाफ़ IPL में 17 पारियों में 34 की औसत से 136 रन ही बनाए हैं, जबकि चार बार आउट हुए हैं. जबकि रसल के ख़िलाफ़ उन्होंने 14 पारियों में 40.3 की औसत से 121 रन बनाए हैं जबकि तीन बार आउट हुए हैं.
अजिंक्य रहाणे ने इस सीज़न KKR के लिए अहम योगदान दिया है. उनको पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार का सामना करना होगा और मध्य ओवरों में क्रुणाल का. दोनों के ही सामने रहाणे का रिकॉर्ड खा़स नहीं है. भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ उन्होंने 18 पारियों में 14.9 की ख़राब औसत से 104 रन ही बनाए हैं, जबकि सात बार आउट हुए हैं. वहीं क्रुणाल के ख़िलाफ़ उन्होंने 10 पारियों में 15.3 की ख़राब औसत से 61 रन ही बनाए हैं, जबकि चार बार आउट हुए हैं.
RCB और KKR की संभावित प्लेइंग XI (RCB vs KKR Playing XI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11: RCB Playing XI
विराट कोहली, जैकब बेटेल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11: KKR Playing XI
सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
यह भी पढ़ें : IPL 2025 schedule : 17 मई से फिर शुरू होगा IPL, BCCI ने दी बड़ी जानकारी; 13 मैच खेले जाएंगे
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Test Retirement: 14 साल बाद विराम! टेस्ट क्रिकेट से किंग कोहली का संन्यास, 'विराट' हैं आंकड़े