विज्ञापन

IPL 2025: आईपीएल के फिर शुरू होने की संभावना के बीच GT ने शुरू की अपनी ट्रेनिंग

IPL 2025, BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी दस आईपीएल फ्रेंचाइजी को मंगलवार तक एकत्रित होने को कहा है, क्योंकि टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने की संभावना है.

IPL 2025: आईपीएल के फिर शुरू होने की संभावना के बीच GT ने शुरू की अपनी ट्रेनिंग
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने शुरू किया अभ्यास

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को भारत-पाक (India Pakistan) के बीच बढ़े तनाव के बाद एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. 9 मई को स्थगित किए गए इस टूर्नामेंट के जल्द ही फिर से जारी रहने की संभावना है. भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों की संघर्ष विराम की घोषणा के बाद आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.  ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार जीटी के खिलाड़ियों ने अपने अभ्यास सत्र शुरू कर दिए हैं. हालांकि, आईपीएल 2025 के स्थगित होने के बाद लीग से जुड़े कई विदेशी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ स्वदेश वापस लौट चुके हैं, लेकिन जीटी की टीम बहुत प्रभावित नहीं हुई है. जीटी की टीम से केवल जोस बटलर और गेराल्ड कोएट्जी ही वतन वापस लौटे हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रेनिंग जारी

जीटी के अधिकांश खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ अहमदाबाद में मौजूद हैं और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रेनिंग जारी है. यह जीटी का घरेलू मैदान है. शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने रविवार को बताया कि बोर्ड सभी संबंधित लोगों और सरकारी अधिकारियों से बात करने के बाद आईपीएल फिर से शुरू होने की तारीख की घोषणा करेगा. निलंबन के समय, आईपीएल 2025 ने 58 गेम पूरे कर लिए थे - जिसमें 12 लीग चरण के मैच और प्लेऑफ शेष थे. निलंबन की घोषणा के तुरंत बाद, सभी फ्रेंचाइजी के क्रिकेटर, साथ ही अधिकांश सहयोगी स्टाफ सदस्य अपने-अपने घरों और देशों के लिए रवाना हो गए.

आईपीएल 2025 के इस सीजन में जीटी ने शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने 11 में से 8 मैच जीते हैं. गुजरात टाइटंस इस समय अंक तालिका में सबसे ऊपर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी इतने ही मैच जीते हैं लेकिन जीटी का नेट रन रेट बेहतर है. उनके बचे हुए तीन में से दो मैच घर पर होने थे. लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है और एक दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.

इतना ही नहीं, ऑरेंज कैप की रेस में जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. दोनों 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और सिर्फ मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव से पीछे हैं. इन सभी खिलाड़ियों के रनों के बीच केवल दो रनों का ही अंतर है. जाहिर है ऑरेंज कैप की रेस बहुत रोचक है. वहीं, पर्पल कैप की रेस में भी जीटी के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 20 विकेट लेकर सबसे आगे हैं. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद भी इतने ही विकेट हासिल कर चुके हैं लेकिन उन्होंने इसके लिए 12 पारियां ली हैं और उनका औसत भी कृष्णा से थोड़ा कम है.

हेजलवुड की चोट

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बिना ही सीजन पूरा करना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज, जो पहले से ही कंधे की चोट से जूझ रहे थे, 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के घरेलू मुकाबले से चूक गए थे और 9 मई को टूर्नामेंट रोक दिए जाने से पहले उनके अगले मैच के लिए भी खेलना अनिश्चित था. अब, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के साथ, आईपीएल के लिए उनका भारत लौटना असंभव सा लग रहा है.

यह भी पढ़ें : Virat Kohli Test Retirement: 14 साल बाद विराम! टेस्ट क्रिकेट से किंग कोहली का संन्यास, 'विराट' हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : IPL 2025: सीजफायर तोड़ने के बाद अब IPL का क्या होगा? पहले बन रहा था ऐसा प्रोग्राम

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Suspended: दुबई में आईपीएल की गूंज! एक सप्ताह के लिए मैच स्थगित, BCCI कर रहा है UAE से बात

यह भी पढ़ें : India Pakistan News: 'भय बिनु होय ना प्रीति'! भारतीय सेना ने ब्रीफिंग में पाकिस्तानी मिराज का मलबा दिखाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close